India Vs England 1st Test: Ishant Sharma Create History after taking five Wickets|वनइंडिया हिंदी

2018-08-04 70

Ishant sharma took five wickets against England at Birmingham on day 3. Ishant managed to take three wickets in an over. He did this in 31st Over of England's innings. Jonny Bairstow, Ben stokes and Jos Buttler became the victim of Ishant. All these batsman way back to pavilion in one over. Here is some records made by Ishant Sharma at Edgbaston.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इशांत शर्मा इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े. इशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में कुल पांच विकेट चटकाए. इसके साथ ही इशांत शर्मा ने एक ही ओवर में तीन बल्लेबाजों को आउट कर मैच का रुख ही बदलकर रख दिया. उन्होंने जोस बटलर, जोनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स को आउट किया. एक ही ओवर में तीन बल्लेबाजों को आउट करने वाले इशांत पहले तेज गेंदबाज बने हैं. जबकि उनसे पहले ये कारनामा अनिल कुंबले कर चुके हैं. हालांकि, वह एक लेग स्पिनर थे. यो चलिए आपको बताते हैं इशांत शर्मा द्वारा बनाए गए कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में.